KP ज्योतिष का महा-खुलासा: मोदी-पुतिन की कुंडली में भारत को क्यों मिलेगा 'डबल-प्रॉफ़िट' और 'महा-सुरक्षा' !!

 
आज मैं एक प्रश्न कुंडली माध्यम से वो महा खुलासा करूँगा जिसका समाचार न्यूज़  चैनल्स वाले भी समय से पहले आपको नहीं बता पाएंगे।  यह प्रश्न कुंडली भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जी के बीच हो रही मुलाकात को ले कर बनायीं थी. इस प्रश्न कुंडली के बनाने का मक़सद साफ़ था कि क्या यह मीटिंग सिर्फ कूटनीतिक औपचारिकता भर है या इस मीटिंग के कुछ बड़े म्याने निकल सकते है यानी क्या यह मीटिंग भारत की किस्मत का ताला खोलने वाली है ? क्या रूस , भारत को ज्यादा तवज्जो देगा चीन और पाकिस्तान की अपेक्षा ? ऐसे ही  जटिल प्रश्नो का उत्तर ज्योतिष के माध्यम से जाना और जिसका परिणाम शुरूआती दौर में पूर्णतया १०० प्रतिशत सही निकला है।  आइए जानते है इस  कुंडली से मीटिंग से होने वाले डबल प्रॉफिट और महा सुरक्षा के बारें में।  

इस बात से इंकार नहीं  किया जा सकता है कि ब्रह्मांड में ग्रहों ने अपनी चाल बदली है  और इसलिए  दो ग्लोबल लीडर्स, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, एक साथ आये है. तो आइए समझते है इस कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थिति से होने वाली परिणाम को। 









Comments